झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: देशभर के टॉप 17 थाने में शामिल हुआ साहिबगंज का मिर्जाचौकी थाना, केंद्रीय टीम निरीक्षण करने पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज पुलिस के लिए खुशखबरी है. जिले का मिर्जाचौकी थाना देशभर के 17 टॉप थानों की सूची में शामिल हो गया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम दो दिनों से मिर्जाचौकी थाना का निरीक्षण कर रही है. वहीं विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करने के बाद टीम थाना को प्रदर्शन के आधार पर नंबर देगी. टॉप 10 की सूची में आने वाले थानों को विशेष फंड मुहैया कराया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-September-2023/jh-sah-02-central-teem-jh10026_02092023122522_0209f_1693637722_699.jpg
Inspection Of Mirzachowki Police Station

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 8:44 PM IST

साहिबगंज:भारत के टॉप 17 थानों में शामिल साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना का निरीक्षण करने दिल्ली से गृह मंत्रालय की टीम साहिबगंज पहुंची है. केंद्रीय टीम ने शनिवार को भी थाना में जरूरी कागजातों की जांच की. बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से टॉप 10 थानों को फंड दिया जाएगा. वहीं निरीक्षण के बाद देशभर के 17 थानों की रैंकिंग की जाएगी. जो थाने 80 फीसदी परफोर्मेंस टारगेट को पार करेंगे वो टॉप 10 की सूची में शामिल हो जाएंगे. इसके बाद संबंधित थाना को विशेष विकास और मॉडल थाना बनाने के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गई साहिबगंज की लड़कियों से मिले डीडीसी, कहा- लड़कियों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगा

टीम दो दिनों से कर रही है थाना का निरीक्षणःवहीं केंद्रीय टीम के साथ एसपी नौशाद आलम और इंस्पेक्टर भी शामिल थे. टीम ने थाने में चल रहे कार्यों को देखा और आवश्यक कागजातों का अवलोकन किया. साथ ही अलग-अलग बिंदुओं पर नंबर दिए गए. केंद्रीय टीम के अनुसार मिर्जाचाौकी थाना को 70 फीसदी के आसपास नंबर दिया जा सकता है. हालांकि अभी केंद्रीय टीम का निरक्षण जारी है. ऐसे में नंबर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं.

साहिबगंज एसपी ने जताई खुशीःइस संबंध में एसपी नौशाद आलम ने बताया कि भारत सरकार के योजना एमएचए के तहत पुलिस स्टेशन को आइडियल बनाना है. सौभाग्य की बात है इसके लिए साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना का चयन हुआ है. केंद्रीय टीम साहिबगंज पहुंची है और जांच कर रही है. अगर कार्य बेहतर होता है तो इस पुलिस स्टेशन को काफी सुविधाएं मिलती. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के बेहतर कार्य करने वाले थाने में साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना का चयन हुआ है. इससे अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी सीख ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details