साहिबगंजः महिलाओं और बच्ची के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के मिर्जाचौकी थाना का है. जहां एक दस वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है.
साहिबगंज में 10 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार - rape in sahibganj
साहिबगंज में एक 10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः बारात में आए दो लोगों ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार
जिले के मिर्जाचौकी में दस वर्षीय बच्ची के घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान परिजनों ने बच्ची का शव बरामद किया. ग्रामीणों ने मामले की सूजना पुलिस को दी. सूचना पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्वाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.