झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे का साहिबगंज दौरा स्थगित, 24 अगस्त को आने वाले थे झारखंड

Minister of State for Railways Raosaheb Patil Danve का साहिबगंज दौरा स्थगित हो गया है. वो 24 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से यहां आने वाले थे. उनके दौरे से स्थगन की जानकारी विधायक अनंत ओझा ने दी है.

minister-of-state-for-railways-raosaheb-patil-danve-sahibganj-tour-postponed
साहिबगंज

By

Published : Aug 23, 2022, 10:20 AM IST

साहिबगंज: रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे (Minister of State for Railways Raosaheb Patil Danve) का तीन दिवसीय साहिबगंज दौरा स्थगित (Sahibganj tour postponed) हो गया है. उनका दौरा 24 अगस्त से शुरू हो रहा था. उनके आगमन की तैयारी में लगे कार्यकर्ताओं को इस समाचार से मायूसी हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का साहिबगंज दौरा, कहा- गंगा पुल से साहिबगंज में विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे का 24 अगस्त से तीन दिवसीय साहिबगंज दौरा फिलहाल स्थगित (Minister Sahibganj tour postponed) हो गया है. मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह था. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि रेल राज्य मंत्री का जिला में आगमन अभी स्थगित हो गया है. इसके बाद में नए सिरे से उनका कार्यक्रम बनेगा. इसके बाद उनके नए कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है.

यहां बता दें कि रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे के प्रस्तावित साहिबगंज दौरे पर वो जिला में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने वाले थे. इसके अलावा वो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले थे, साथ ही वो जिला के महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा भी प्रस्तावित था. इसके बाद वो दौरा खत्म करके 26 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से लौटने का कार्यक्रम था. लेकिन उनका दौरा रद्द होने की सूचना से पार्टी कार्यकर्ताओ में मायूसी है. यहां बता दें कि इससे पहले जून में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आए थे. इस दौरान उन्होंने पूरे जिले का दौरा किया था. सूत्रों की मानें तो भाजपा की नजर इस बार राजमहल लोकसभा सीट पर है. इसे जीतने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इसी क्रम में लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है. आगे भी अन्य केंद्रीय मंत्री यहां आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details