साहिबगंज: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज (MoS for Railways Rao Saheb Danve Sahibganj visit) पहुंचे. साहिबगंज पहुंचे रेल राज्य मंत्री ने सोमवार को ताबड़तोड़ बैठक की. वे सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा जिलों की कोर कमेटी, मंडल अध्यक्षों आदि के साथ बैठक करते रहे. शाम को करीब 5:00 बजे पीसी कर रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने इस संबंध में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-स्थानीय नीति लागू होने के बाद JMM के गढ़ संथाल में सेंधमारी लगभग असंभव! कब्जे में हैं सभी रिजर्व सीटें
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो, इसको लेकर पार्टी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. केंद्र सरकार की योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचा दें तो हमारी जीत सुनिश्चित हो जाएगी. संगठन मजबूती पर भी बल दिया जा रहा है. दानवे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाईं हैं. कोविड काल में एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है, लोगों को मुफ्त अनाज बांटा गया है.