झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में मंत्री आलमगीर आलम ने फहराया तिरंगा, कहा त्याग बलिदान और संघर्ष का प्रतीक स्वतंत्रता दिवस - झारखंड न्यूज

साहिबगंज के Sido Kanhu Stadium में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झंडा फरहाया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को लेकर राज्य सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है.

minister-alamgir-alam-hoisted-tricolor-at-sidhu-kanhu-stadium-in-sahibganj
साहिबगंज के सिद्धु कान्हू स्टेडियम में मंत्री आलमगीर आलम ने फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:00 PM IST

साहिबगंज: 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम (Sido Kanhu Stadium) में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने तिरंगा फहराया और परेड का जायजा लेने के साथ साथ सलामी ली. समारोह के दौरान छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान गाया गया.

यह भी पढ़ेंःआजादी के अमृत महोत्सव पर सीएम की सौगात, जानिए क्या है सीएम सारथी योजना


ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों के 200 वर्षों की गुलामी से आजादी मिली थी. हमारे स्वतंत्रता में अनेक महापुरुषों का योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महापुरुषों के त्याग बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है. उन्होंने महापुरुषों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. यही हमारे देश की स्वतंत्रता के वीर नायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का भी अहम योगदान रहा है. अंग्रेज शासन के विरुद्ध हमारे राज्य के स्वतंत्रतता सेनानियों ने आंदोलन का बिगुल फूंका और संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. इन वीरों में वीर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर पीताम्बर, फूलो झानो, भगवान बिरसा मुंडा, शेख भिखारी, पांडे गणपत राय, वीर बुधु भगत आदि प्रमुख थे.

आलमगीर आलम ने कहा कि साल 2019 में नई सरकार आने के बाद लगातार 2 वर्षों तक वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप राज्य पर भी पड़ा, जिससे विकास की गति थोड़ी धीमी रही. लेकिन अब इस ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. मनरेगा के तहत 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरुद्ध अब तक कुल 189.76 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022 में 11 हजार 155 इकाई लक्ष्य के विरुद्ध 2842 आवास का निबंधन कार्य करते हुए 447 आवासों की स्वीकृति दी गई है. इसमें साहिबगंज में 445 लक्ष्य हैं, जिसमें 35 लाभुकों ने कार्य शुरू भी कर दिया है.

मंत्री ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deendayal Antyodaya Yojana) के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से राज्य के सभी ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को सखी मंडल में संगठित किया जा रहा है, ताकि आजीविका से जोड़ कर सशक्त बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य के 29475 गांव में करीब 35.36 लाख परिवारों की महिलाओं को जोड़ कर दो करोड़ 42 लाख सखी मंडल का गठन किया गया है. इन सखी मंडल को चक्रीय निधि से 388.27 करोड़ और 1000.20 करोड़ रुपए सामुदायिक निवेश निधि के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य में 20318 ग्राम संगठन और 985 संकुल संगठन का गठन और प्रशिक्षण कार्य संपन्न हो चुका है. पलाश ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाओं की ओर से उत्पादित उत्पादों को बाजार से जोड़कर आमदनी बढ़ाने की कवायद की जा रही है.


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दिसंबर 2022 तक 8841 करोड़ की लागत से 7104 सड़क और 448 पुल से संबंधित योजनाओं को पूरा किया जाना है. इसमें नक्सल प्रभावित जिलों में 305 सड़क, जिसकी लंबाई 2414 किलोमीटर और 207 पुल है. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी 237 प्रति मानव दिवस है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 1.77 लाख योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है और 12.53 लाख योजनाओं पर कार्य चल रहा है.

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों की आय में वृद्धि के लिए इस वर्ष 22423 परिवारों के लिए लगभग 11000 एकड़ भूमि पर बागवानी का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही निलांबर पिताबंर जल समृद्धि योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जल और मृदा संरक्षण को लेकर पूरे राज्य में अब तक 19,757 योजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल को प्रोत्साहित करने को लेकर अब तक 140 खेल मैदान तैयार किये जा चुके हैं.

पीएमजीएसवाई के तहत इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 108 पद की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही इससे संबंधित अधिकांश निविदा आवंटन किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022 में 490 करोड़ का बजट है. इस बजट के आलोक में 75 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में चौमुखी विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, सामाजिक सुरक्षा और खाद्य आपूर्ति के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य की जा रही है.

समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों और झारखंड आंदोलनकारियों को मंत्री की ओर से सम्मानित किया गया. इसमें स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित इंदिरा देवी, मंजू देवी, रिपु देवी, नम्रता कुमारी, निताई कुमारी, वंदना उरांव शामिल थी. इसके साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों में बेटका टूडू, शिव कुमार भगत, मोतीलाल तुरी, भारत किस्कू, रंजीत कुमार दास, मो शमीम अख्तर, मो परवेज रिजवी, मो सगीर अंसारी, मो अनवर अली, मो राशिद अली, राम खेलावन साहब, प्रदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार आनंद, वृंदावन पासवान, राजेश किस्कू, सुनील सोरेन आदि शामिल थे.

जिले में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को भी मंत्री ने सम्मानित किया. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कार्यालय बरहेट सोमनाथ बनर्जी, अंचल कार्यालय साहिबगंज सदर अब्दुल समद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तालझारी रंजन कुमार, डीपीएम अनिमा किस्कू, सिविल सर्जन कार्यालय, सती बाबू बीबीडी कंसलटेंट आदि शामिल थे. इसके साथ ही बेहतर परेड के लिए जैप-9 को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय बालिका को द्वितीय और साहिबगंज महाविद्यालय बालक ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details