साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी से आईसीयू वार्ड में पड़ी लाखों रुपये की कीमती मशीनें धूल फांक रही हैं. इसका खामियाजा जिलेवासियों को भुगतना पड़ रहा है. मरीज इलाज कराने के लिए पड़ोसी राज्य भागलपुर या मालदा जिला जाने को मजबूर हैं.
डॉक्टर नहीं होने के कारण सदर अस्पताल के ICU की मशीनें पड़ीं बीमार, फांक रही धूल - आईसीयू
साहिबगंज में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की वजह से ICU में पड़े लाखों रुपये के यंत्र धूल फांक रहे हैं. इसका खामियाजा जिलेवासियों को भुगतना पड़ रहा है.
सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीज को तत्काल सुविधा प्रदान करने के लिए आईसीयू की व्यवस्था की गई. तमाम मशीनें भी लगाई गई, लेकिन डॉक्टर का पदस्थापन नहीं होने से आईसीयू वार्ड खुद बीमार पड़ गए हैं. इस बारे में स्थानीय और नर्सों का कहना है कि जिले में आईसीयू की सुविधा होना बहुत बड़ी बात है, लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बहाल नहीं होने के कारण मशीनें खराब हो गई हैं.
इस बारे में जिला सिविल सर्जन ने कहा कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर की घोर कमी है. यही वजह है कि आईसीयू वार्ड में किसी भी मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है. रही बात धूलकण और गंदगी की साफ-सफाई तो जल्द कराने का आदेश दिया जाएगा. सरकार से स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए मांग की जाएगी, ताकि जिलेवासियों को इलाज के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़े.