साहिबगंज: जिले में मिर्जा चौकी थाना परिसर में गुरुवार को जाम को लेकर पुलिस प्रशासन और पत्थर व्यवसायी और ग्रामीणों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने की. इसमें नो एंट्री का पालन करना, समयसारणी का पालन करना और लोडेड वाहनों का परिचालन और खाली वाहनों के परिचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस संबंध में पत्थर व्यवसायी और ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने सभी लोगों से बारी-बारी से पूछकर पत्थर व्यवसायियों और ग्रामीणों से परामर्श किया. बैठक में स्पष्ट रूप से यह निर्णय लिया गया कि लोडेड वाहनों को शाम के 6 बजे से 12 के रात्रि तक तीन रूट से जाने वाले वाहनों को दो-दो घंटा का अंतराल दिया जाए.
साहिबगंज में पत्थर व्यवासयियों और पुलिस की बैठक, जाम की समस्या पर हुई चर्चा
साहिबगंज में मिर्जा चौकी थाना परिसर में गुरुवार को जाम को लेकर पुलिस प्रशासन और पत्थर व्यवसायी और ग्रामीणों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जाम की समस्या को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: दुमकाः श्रावणी मेले को लेकर हेमंत सरकार के फैसले पर बोले निशिकांत, कहा- झेलना होगा बाबा का प्रकोप
इसमें पहले किर्तनियां की ओर आने वाले लोडेड ट्रकों को 6 बजे संध्या से 8 बजे तक छोड़ा जाएगा. 8 बजे रात्रि से 10 बजे रात्रि तक एनएच-80 महादेवगंज से आने वाले ट्रक को छोड़ा जाएगा. 10 बजे रात्रि से 12 बजे रात्रि तक चार नंबर और एक नंबर के लोडेड ट्रक को छोड़ा जाए. इस संबंध में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि खाली ट्रक को दिन के समय में समयानुसार लिया जाएगा. पहले भी इसी तरह की नियमावली बनी थी, लेकिन लाॅकडाउन होने के कारण समयसारणी में परिवर्तन होता रहा जिसके कारण जाम की समस्या बनती रही. यदि यह समयसारणी कायम रही तो मिर्जाचौकी की जनता जाम की समस्या से निजात पाएगी. इस मौके पर सदर इंसपेक्टर धर्मपाल कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल , एएसआई कृष्ण कुमार साहु, के अलावा जनप्रतिनिधियों में अरुण कुमार सिंह , संजय कुमार मिश्रा, कौशल कुमार सिंह और पत्थर व्यवसायियों में संतोष कुमार सिन्हा, बिंदेश्वर मंडल, पंटु पंडित, टिंकल भगत, सुमित चौधरी, सुबोध भगत, भलटु चौधरी, पतरु सिंह, मनीष भगत, मोनु जायसवाल, सुदामा महतो, राजेश उपाध्याय, सिंटु उपाध्याय, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे.