साहिबगंजः जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. एक तरफ डॉक्टरों की कमी है तो दूसरी तरफ पारा मेडिकल स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल डगमगा चुका है. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होने के कारण एएनएम सहित कई पदों के बहाली को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.
मेरिट लिस्ट निकलने के बाद बहाली रद्द
पारा मेडिकल में 70 पदों पर एएनएम और बाकी लैब टेक्निशियन, फार्माशिस्ट सहित कई पदों के लिए बहाली निकाली गई थी. इसमें जिला में कई केंद्रों पर इसके लिए परीक्षा का आयोजन भी हुआ था. मेरिट सूची के आधार पर लिस्ट भी निकाला गया, जिले में खुशी का माहौल था कि अब स्वास्थ्य विभाग में इन लोगों का आने से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी. साथ ही कई लड़कियों का एएनएम के पद पर बहाल होने से खुशी का माहौल था, लेकिन मेरिट लिस्ट निकलने के बाद इस बहाली को किसी की नजर लग गई.