झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पारा मेडिकल बहाली, नियुक्ति को किया गया रद्द - एएनएम सहित कई पदों के बहाली को फिलहाल रद्द कर दिया गया

साहिबगंज में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है. भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होने के कारण एएनएम सहित कई पदों की बहाली को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

जिला अस्पताल

By

Published : Aug 23, 2019, 4:38 PM IST

साहिबगंजः जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. एक तरफ डॉक्टरों की कमी है तो दूसरी तरफ पारा मेडिकल स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल डगमगा चुका है. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होने के कारण एएनएम सहित कई पदों के बहाली को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

मेरिट लिस्ट निकलने के बाद बहाली रद्द
पारा मेडिकल में 70 पदों पर एएनएम और बाकी लैब टेक्निशियन, फार्माशिस्ट सहित कई पदों के लिए बहाली निकाली गई थी. इसमें जिला में कई केंद्रों पर इसके लिए परीक्षा का आयोजन भी हुआ था. मेरिट सूची के आधार पर लिस्ट भी निकाला गया, जिले में खुशी का माहौल था कि अब स्वास्थ्य विभाग में इन लोगों का आने से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी. साथ ही कई लड़कियों का एएनएम के पद पर बहाल होने से खुशी का माहौल था, लेकिन मेरिट लिस्ट निकलने के बाद इस बहाली को किसी की नजर लग गई.


बहाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मियों को इस मामले में संलिप्त पाया गया है. इस पारा मेडिकल में आवेदकों से लाखों रुपए लेकर मेरिट लिस्ट बना दिया गया, जिसमें उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दो सीनियर अकाउंटेंट को सस्पेंड कर दिया गया. इसमें मुकेश और दिलीप कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -रांचीः हाजत में कैदी ने लगाई फांसी, चोरी के आरोप में था बंद
दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
सिविल सर्जन ने कहा कि पारा मेडिकल की बहाली को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. जांच टीम गठित की गई है और उस टीम के रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन ने अपने स्टाफ ने बताया कि आवेदकों के सर्टिफिकेट में कई कमियां देखी गई. विभाग द्वारा मांगी गई कई प्रमाण पत्र आवेदकों द्वारा नहीं दी गई थी इसीलिए इस बहाली को रद्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details