झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान कर्मियों का होगा मेडिकल चेकअप, गलत पाए जाने पर सेवा से होंगे बर्खास्त

साहिबगंज में मतदान कर्मियों का शानिवार को मेडिकल चेकअप किया जाएगा. गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्हें सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा.

मतदान कर्मियों का होगा मेडिकल चेकअप

By

Published : Apr 27, 2019, 11:24 AM IST

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए लगभग पांच हजार मास्टर ट्रेनर के रूप में मतदान अधिकारी के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया. लेकिन कुछ मतदाता मतदान कर्मी ने खुद को अस्वास्थ और दिव्यांग का हवाला देकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर

इस आलोक में जिला प्रशासन ने सभी आवेदन मतदान कर्मी का शनिवार को मेडिकल चेकअप कराने का व्यवस्था की है. ताकि सभी का मेडिकल फिटनेस कर पता चल सके कि आवेदन में लिखी हुई बात कितनी सच है. वहीं, इस अवसर पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया है.

ये भी पढ़ें-चुनाव को लेकर IG ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, उग्रवाद प्रभावित स्टेशनों में रखी जाएगी कड़ी नजर

जिला प्रशासन का मानना है कि कुछ मतदान कर्मी जानबूझकर चुनाव से अलग रहना चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर कर्मियों द्वारा गलत खबर मिली तो उनके खिलाफ आवश्यक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाएगा.

इस मामले में जिला प्रशासन ने बताया कि शुरुआती दौर में इस तरह के आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी लोगों को विशेष ट्रेनिंग दे दी गई है और इस तरह के आवेदन का आना कहीं ना कहीं मतदान कर्मी संदेह के घेरे में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details