साहिबगंज: चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारी बीमार होने का बहाना अब नहीं बना पाएंगे. बीमारी का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होना होगा. इसी के तहत शुक्रवार को साहिबगंज में बहाना बनाने वाले चुनावकर्मियों की मेडिकल जांच की गयी, जहां कई लोग फिट पाए गए.
झारखंड के साहिबगंज में आज भी कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो खुद को मेडिकली अनफिट साबित करके चुनाव कार्य से बचना चाहते हैं. शनिवार को साहिबगंज में बीमारी का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के सामने पेश किया गया. चुनाव कार्य से बचने के लिए मतदानकर्मी कई तरह का बहाना बनाकर जिला प्रशासन को मेडिकली अनफिट सर्टिफिकेट लगाकर आवेदन दे रहे हैं, ताकि छुट्टी मिल जाए और चुनाव में नहीं जाना पड़े.