झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बहाना बनाना नहीं रहा आसान, प्रशासन ने लगाया मेडिकल कैंप - Medical checkup of election workers

साहिबगंज में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया, जहां चुनावकर्मियों की मेडिकल जांच की गई. इस मेडिकल कैंप में वैसे कर्मचारियों की जांच हुई. जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर चुनाव कार्य से अलग होना चाहते हैं.

मेडिकल कैंप

By

Published : Nov 17, 2019, 9:23 AM IST

साहिबगंज: चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारी बीमार होने का बहाना अब नहीं बना पाएंगे. बीमारी का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होना होगा. इसी के तहत शुक्रवार को साहिबगंज में बहाना बनाने वाले चुनावकर्मियों की मेडिकल जांच की गयी, जहां कई लोग फिट पाए गए.

देखें पूरी खबर

झारखंड के साहिबगंज में आज भी कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो खुद को मेडिकली अनफिट साबित करके चुनाव कार्य से बचना चाहते हैं. शनिवार को साहिबगंज में बीमारी का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के सामने पेश किया गया. चुनाव कार्य से बचने के लिए मतदानकर्मी कई तरह का बहाना बनाकर जिला प्रशासन को मेडिकली अनफिट सर्टिफिकेट लगाकर आवेदन दे रहे हैं, ताकि छुट्टी मिल जाए और चुनाव में नहीं जाना पड़े.

ये भी पढ़ें- AJSU प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया नामांकन, पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, कहा- जीत हमारी होगी

साहिबगंज जिला प्रशासन ने चुनाव कर्मियों की कमी को देखते हुए सख्त रवैया अपनाते हुए मेडिकली अनफिट सर्टिफिकेट का आवेदन देने वाले कर्मचारियों की मेडिकल जांच करवायी. इस दौरान जांच टीम के डॉक्टर मोहन पासवान ने बताया कि इसमें वैसे कर्मियों की मेडिकल जांच की जा रही है, जो चुनाव कार्य में लगे हैं और प्रीजाइडिंग ऑफिसर के रूप में काम करने वाले हैं. इस दौरान 40 आवेदनों में 24 फिट और 15 अनफिट पाए गए हैं. वहीं, एक कर्मचारी को टेंपररी अनफिट रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details