शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने गंगा घाट पर किया तर्पण साहिबगंज: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 11 मई 2020 को साहिबगंज के सदर प्रखंड के महादेवगंज निवासी मुन्ना यादव शहीद हो गए थे. शहीद की पत्नी निताय कुमारी ने शनिवार को शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर तर्पण किया और मृत पति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पुरोहित ने विधि-विधान से तर्पण कराया.
ये भी पढ़ें-लगातार बारिश से साहिबगंज में बाढ़ के हालात, गुमानी बराज के खोले गए सात गेट
इस संबंध में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी निताय कुमारी ने कहा कि मृत पति के लिए तर्पण करने आयी हूं. दो दिन तक तर्पण करूंगी और भगवान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करुंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मुझे नौकरी के साथ मान-सम्मान दिया है, लेकिन पति की कमी खलती है. दोनों बच्चे जेवियर्स स्कूल में पढ़ रहे हैं. वे हमेशा अपने पापा को खोजते हैं.
बीजापुर में नक्सली घटना में शहीद हुए थे मुन्ना यादवःगौरतलब है कि कोरोना काल में शहीद मुन्ना यादव की नौकरी हुई थी और शादी वर्ष 2009 में हुई थी. घटना से चार माह पूर्व मुन्ना यादव का बीजापुर तबादला हुआ था. मुन्ना की पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हुई थी. बीजापुर के जंगल में नक्सली घटना में उन्हें गोली लगी थी, जिससे वे शहीद हो गए. इस घटना ने पूरे साहिबगंज में शोक की लहर दौड़ गई थी. मुन्ना यादव का शव आने के बाद लोगों की भीड़ महादेवगंज स्थित उनके घर में उमड़ गई थी. शहर के मुनिलाल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस मौके पर जिला पुलिस की ओर से शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.