झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद हुए कुंदन की पत्नी को मिला 10 लाख का चेक, गलवान में मिली थी वीरगति - गलवान में शहीद हुए जवान कुंदन ओझा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साहिबगंज के शहीद जवान कुंदन ओझा को झारखंड सरकार ने सम्मान दिया. 15 जून को तिब्बत के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में सहिबगंज के डिहारी गांव के रहने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा शहीद हो गए थे. उनकी पत्नी को 10 लाख का चेक सौंपा गया है.

Martyr Kundan wife received check of 10 lakhs in sahibganj, news of Martyr Kundan ojha, Soldier Kundan Ojha martyred in Galvan, शहीद हुए कुंदन की पत्नी को मिला 10 लाख का चेक, गलवान में शहीद हुए जवान कुंदन ओझा, शहीद कुंदन ओझा की खबरें
शहीद कुंदन ओझा की पत्नी को मिला सम्मान

By

Published : Aug 15, 2020, 6:11 PM IST

साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिब्बत के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में शहीद कुंदन ओझा को झारखंड सरकार ने सम्मान दिया. उपायुक्त ने शहीद की पत्नी को 10 लाख का चेक सौंपा.

10 लाख की आर्थिक मदद

बता दें कि 15 जून को तिब्बत के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में सहिबगंज के डिहारी गांव के रहने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा शहीद हो गए थे. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने शहीद जवान के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यह घोषणा किया था कि शहीद के परिजन को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर सैंड आर्ट के जरिए बधाई, बनाई मनोरम आकृति

अभी तक एक शहीद के परिवार को ही आर्थिक सहायता मिली है

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त चितरंजन कुमार ने शहीद की पत्नी को घर पर जाकर आर्थिक सहायता के रूप में चेक सौंपा. दरअसल, 51 दिन में साहिबगंज से तीन जवान शहीद हो गए थे. जिनमें मुन्ना यादव, कुंदन ओझा और कुलदीप उरांव शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, अभी तक एक शहीद के परिवार को ही आर्थिक सहायता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details