साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिब्बत के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में शहीद कुंदन ओझा को झारखंड सरकार ने सम्मान दिया. उपायुक्त ने शहीद की पत्नी को 10 लाख का चेक सौंपा.
10 लाख की आर्थिक मदद
बता दें कि 15 जून को तिब्बत के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में सहिबगंज के डिहारी गांव के रहने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा शहीद हो गए थे. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने शहीद जवान के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यह घोषणा किया था कि शहीद के परिजन को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.