झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के सपूत शहीद कुंदन ओझा पंचतत्व में विलीन, आखिरी दर्शन के लिए जुटा हुजूम

भारत-चीन के बीच झड़प में शहीद हुए वीर कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव डिहारी पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गुरुवार की शाम पटना पहुंचा और वाहन से सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गांव लाया गया.

martyr kundan ojha cremated in sahibganj, शहीद कुंदन ओझा पंचतत्व में हुए विलीन
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 19, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 9:11 PM IST

साहिबगंजः भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हुए झड़प में साहिबगंज के वीर सपूत कुंदन ओझा शहीद हो गए. वीर कुंदन कुमार ओझा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव डिहारी पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गुरुवार की शाम पटना पहुंचा और वाहन से सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गांव लाया गया, जहां जिला प्रशासन की ओर से शहीद कुंदन की अंतिम यात्रा तय की गई.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कैंट से आए सेना के जवान ने शहीद को सलामी दी

शहीद के पार्थिव शरीर को बिहार और झारखंड के चेकनाका पर एसडीओ पंकज कुमार साव और एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने रिसीव किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैतृक गांव डिहारी पहुंचाया गया. यहां रामगढ़ और दानापुर कैंट से आए सेना के जवान ने शहीद को सलामी दी. उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, भाजपा सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री राज पालीवाल, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा और जिले के आला अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

परिजनों को ध्वज देते सैन्य अधिकारी

और पढ़ें- शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

शहीद कुंदन ओझा को कैंट के जवानों की ओर से सलामी दी गयी. इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास रखा गया है, जहां लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए. लोगों ने वहां पर भारत माता की जय ओर वीर सपूत कुंदन ओझा जिंदाबाद और अमर रहे का नारा लगाया. इसके बाद अंतिम यात्रा जुलूस में हजारों हजार की संख्या में इनके अंतिम संस्कार में लोग शामिल हुए और मुनीलाल श्मशान घाट पर वीर शहीद कुंदन ओझा का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद कुंदन ओझा 22 दिन पहले एक पुत्री के पिता बने थे. लेकिन ना पिता देख पाए अपनी पुत्री को और ना ही पुत्री देख पाई अपने पिता को.

मुखाग्नि देते भाई
Last Updated : Jun 19, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details