झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई - साहिबगंज पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई.

martyr Kundan Ojha cremated at Sahibganj
शहीद कुंदन ओझा की अंतिम विदाई

By

Published : Jun 19, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:56 AM IST

साहिबगंज: शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई. वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखिए वीडियो

श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को मुनीलाल श्मशान घाट ले जाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के साथ स्थानीय लोग साथ-साथ चल रहे थे. वहीं, शहीद के सम्मान में नारा भी लगा रहे थे. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार के शहीद हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें:LAC पर शहीद जवानों का शव भेजा गया पैतृक गांव, बिहार के CM नीतीश कुमार रहे मौजूद

शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शहीद के घर पहुंचे थे. वहीं, लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए. इसमें झारखंड के भी दो जवान शहीद हुए. सरायकेला के गणेश हांसदा और साहिबगंज के कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हुए.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details