झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव - साहिबगंज में बाढ़ का खतरा

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है. जिले के लगभग दर्जनों गांव में पानी घूस गया गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव के लोग बाढ़ के पानी से बचने के लिए जहां तहां पलायन कर रहे हैं.

गंगा खतरे के निशान से उपर

By

Published : Sep 25, 2019, 9:45 PM IST

साहिबगंज:जिला में इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से दियारा क्षेत्र का अधिकतर गांव जलमग्न हो गया है. साहिबगंज से लेकर राजमहल तक कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिससे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

देखें पूरी खबर

गंगा में जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रही है कि जान माल की क्षति होने की पूरी आशंका बन चुकी है. बिहार के बक्सर, पटना और हाथीदह तक गंगा स्थिर है, जबकि मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का तक गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी है.

इसे भी पढ़ें:-साहिबगंज: खतरे के निशान से ऊपर गंगा नदी का जल स्तर, बढ़ रही बाढ़ की आशंका

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर का एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो जो इस प्रकार है.

  • गंगा का खतरे की निशान 27.25 cm तक रखा गया है.
  • मंगलवार को गंगा का जलस्तर 28.20 cm मापा गया है.
  • गंगा खतरे के निशान से 0.95 कम ऊपर से बह रही है.
  • गंगा का जलस्तर 0.01 cm/h की हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है.

इसे लेकर अपर समाहर्ता का कहना है कि क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा शिविर लगाकर लोगों को सभी तरह की सहायता पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित शिविर तक लाएं और उन्हें जो भी जरूरत हो उसकी व्यवस्था करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details