झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः SDO ने चलाया चेकिंग अभियान, पकड़े गए सैंकड़ों ट्रक - चेकिंग के दौरान पकड़े गए कई ट्रक

साहिबगंज में SDO ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सैंकड़ों ट्रकों के चालान और जरूरी कागजात नहीं होने के कारण वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

checking in sahibganj
चेकिंग अभियान

By

Published : Feb 26, 2020, 12:51 PM IST

साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के किर्तनिया नीमगाछी पीडब्लूडी मुख्य सड़क पर एसडीओ सह डीटीओ पंकज साव और खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बिना चालान और ओवरलोड लगभग सैंकड़ों ट्रकों को पकड़ा है.

देखें पूरी खबर

पकड़े गए सभी ट्रकों पर विभागीय स्टीकर चिपकाते हुए बीडीओग्राफी किया गया. इस संबंध में एसडीओ पंकज साव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जाचौकी क्षेत्र में बिना चालान और ओवरलोड ट्रकों का परिचालन किया जा रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए ये कार्रवाई की गयी है और कागजात की जांच भी की गई है.

ये भी पढे़ं-बड़े काम का है 112 नंबर, बटन दबाते ही आप तक मदद के लिए पहुंच जाएगी पुलिस

उन्होंने बताया कि अधिकतर ट्रकों पर चालक नहीं रहने के कारण गाड़ियों को बंद कर दिया गया है और चार दिन का समय दिया गया है, ताकि गाड़ियों का कागजात एवं माइनिंग चालान कार्यालय में प्रस्तुत कर सके. इसके साथ ही जिस ट्रकों में कमी पाई जाएगी उसे नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान निरंतर चलते रहेगा. वहीं चेकिंग के कारण वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details