साहिबगंजः गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भागलपुर तक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी कहीं रेलवे लाइन के पास पहुंच गया है, तो कहीं रेल पुल के गाडर तक पहुंच गया है. यात्री सुरक्षा को देखते हुए मालदा पूर्वी रेलमंडल ने साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखकर उबले विधायक अनंत ओझा, कहा- ध्यान दें CM
स्टेशन मास्टर ने बताया कि बाढ़ ने रेलवे लाइन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. भागलपुर और जमालपुर के बीच रतनपुर स्टेशन के समीप बाढ़ का पानी रेलवे लाइन के ठीक नीचे से बह रहा है. यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और पटना जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भागलपुर तक सिर्फ दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें रांची-भागलपुर वनांचल स्पेशल और फरक्का स्पेशल शामिल है.