झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द - Malda Railway Division

साहिबगंज के कई इलाकों में बाढ़ का पानी रेलवे लाइन के करीब पहुंच गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मालदा रेलमंडल ने साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाले कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

many-trains-passing-through-sahibganj-railway-station-were-canceled
लंबी दूरी की कई ट्रेनें की गई रद्द

By

Published : Aug 17, 2021, 1:37 PM IST

साहिबगंजः गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भागलपुर तक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी कहीं रेलवे लाइन के पास पहुंच गया है, तो कहीं रेल पुल के गाडर तक पहुंच गया है. यात्री सुरक्षा को देखते हुए मालदा पूर्वी रेलमंडल ने साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखकर उबले विधायक अनंत ओझा, कहा- ध्यान दें CM

स्टेशन मास्टर ने बताया कि बाढ़ ने रेलवे लाइन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. भागलपुर और जमालपुर के बीच रतनपुर स्टेशन के समीप बाढ़ का पानी रेलवे लाइन के ठीक नीचे से बह रहा है. यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और पटना जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भागलपुर तक सिर्फ दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें रांची-भागलपुर वनांचल स्पेशल और फरक्का स्पेशल शामिल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना से भागलपुर तक बढ़ा है गंगा का जलस्तर
बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा के जलस्तर में तेजी के बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, मंगलवार को बक्सर में जलस्तर स्थिर है, जबकि भागलपुर और पटना में 2016 का रिकॉर्ड टूट गया है.

कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

रेल यात्रियों ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस से छह घंटा में पटना पहुंच जाते थे, लेकिन बाढ़ की वजह से ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इससे 20 से 22 घंटा लग रहा है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज से वर्द्धमान और वर्द्धमान से पटना जाने में करीब 24 घंटे से अधिक समय लग रहा है. इससे काफी परेशानी बढ़ गई है. यात्रियों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन बंद होने से काफी परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details