झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ हादसे में साहिबगंज के 7 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल - road accident in pakur

पाकुड़ सड़क हादसा में साहिबगंज के कई लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. साहिबगंज बरहड़वा से करीब दो दर्जन यात्री दुमका और दूसरे स्थानों के लिए रवाना हुए थे जो अमरापाड़ा में हादसे के शिकार हो गए.

dead of sahibganj
साहिबगंज के मृतक

By

Published : Jan 5, 2022, 4:12 PM IST

साहिबगंज: पाकुड़ में कुहासे के कारण हादसे में 16 लोगों की मौत के बाद साहिबगंज के कई मोहल्लों और नगर में मातम पसर गया है. इस हादसे में साहिबगंज के रहने वाले 7 लोगों की जान चली गई है. जबकि जिले के 11 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Pakur: पाकुड़ सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 16 यात्रियों की मौत

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि पाकुड़ के अमरापाड़ा में बरहरवा से दुमका जा रही बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. यह हादसा साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के निकट हुआ है. कुहासा के कारण ट्रक और बस के बीच भिड़ंत होने की बात सामने आयी है. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं गंभीर स्थिति के कारण 6 घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया है.

साहिबगंज के 7 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक बरहरवा स्टैंड से कृष्णा रजतबस बुधवार की सुबह 6:55 बजे दुमका के लिए खुली थी.साहिबगंज बरहड़वा से करीब दो दर्जन यात्री दुमका और दूसरे स्थानों के लिए बस पर सवार हुए थे. कुहासे के कारण हुए हादसे में साहिबगंज जिले के 7 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में जिन सात लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं.

साहिबगंज के मृतकों के नाम

साहिबगंज के घायलों के नाम

घायलों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details