झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्सेनिक नाम से जाना जाता है साहिबगंज का डिहारी गांव, जानिए वजह - साहिबगंज में डिहारी गांव में पानी में आर्सेनिक

साहिबगंज के सदर प्रखंड के डिहारी गांव में पानी में आर्सेनिक की अधिक मात्रा पाई जाती है. जिसकी वजह से लोग कैंसर जैसी कई बीमारी से ग्रसित हैं. वहीं कई लोग इस बीमारी से जान भी गवां चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है.

many people in arsenic dehati village are suffering from serious disease in sahibganj
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित

By

Published : Feb 4, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:25 PM IST

साहिबगंजः जिला मुख्यालय से मात्र 14 किमी दूर एक डिहारी गांव है, जो आर्सेनिक गांव के नाम से विख्यात है. जिले में इस गांव के नाम जुबान पर आते ही यह मालूम चल जाता है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी वाला गांव है. सदर प्रखंड में स्थित इस गांव की आबादी लगभग तीन हजार है. इस गांव में पानी में आर्सेनिक पाई जाती है. पानी में आर्सेनिक की मात्रा इतनी अधिक है कि खाना बनाने वाला बर्तन या टंकी पीला हो जाता है.

देखें स्पेशल स्टोरी


आर्सेनिक मुक्त पानी के लिए फिल्टर मशीन
डिहारी गांव में देश-विदेश से वैज्ञानिक पहुंच कर रिसर्च करते हैं और शिविर के माध्यम से लोगों के बाल, त्वचा, ब्लड की जांच करते हैं. आर्सेनिक मुक्त पानी पिलाने के लिए फिल्टर मशीन चापाकल में लगाई जाती है, लेकिन थोड़े दिनों के बाद वह मशीन भी पीले पड़ने से खराब हो जाती है. आज तक इस डिहारी गांव में बसने वाले लोगों के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पाया है. अभी तक राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है. हालांकि पीएचडी की ओर से इस गांव में सिर्फ पीने और स्नान के लिए पानी देने के लिए टंकी बनाई गई है, लेकिन देख रेख के अभाव में खराब हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के हर पंचायतों में लगाए जाएंगे पांच चापाकल, सीएम के फैसले पर मंत्री मिथिलाश ठाकुर ने जताया आभार

कैंसर जैसी कई बीमारी
डिहारी गांव के लोगों का कहना है कि आर्सेनिक युक्त पानी पीने से अब तक 100 से अधिक लोग कैंसर जैसी बीमारी से अपनी जान गवां चुके है. मरने वालों में बच्चे, युवक और बूढ़े सभी शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना आर्सेनिक युक्त पानी पीने से इस गांव के 90 प्रतिशत लोगों के दांत पीले हो चुके है, हर कोई चर्म रोग से परेशान है. किसी में कम है तो किसी को अधिक बीमारी है, लेकिन हर कोई किसी न किसी बीमारी की चपेट में है.

आर्सेनिक मुक्त पानी के लिए चार टंकी
पीएचडी पदाधिकारी विजय एडविन का कहना कि गांव डिहारी में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए रक्सी स्थान से शुद्ध पेयजल इस गांव में नलकूप के माध्यम से पहुंचाया जा रहा था, लेकिन बीच-बीच में नल टूटने की वजह से यह योजना भी विफल साबित हो गई. उसके बाद इस गांव में आर्सेनिक मुक्त पानी के लिए चार टंकी बनाई गई, उन सभी टंकी में मशीन लगाई गई. मशीन से पानी फिल्टर होते हुए टंकी में स्टोर होता है और लोगों को सिर्फ पीने के लिए पानी मुहैया कराया जाता है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details