साहिबगंज: गर्मी के शुरू होते ही जिले के दियारा क्षेत्र में अगलगी की घटना शुरू हो गई है. रविवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बथानी पंचायत के भोला माझी टोला में आग लगने से लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया.
साहिबगंज: भीषण अगलगी से आधा दर्जन घर जलकर खाक, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू - दियारा क्षेत्र में अगलगी
साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बथानी पंचायत में एक घर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों को चपेट में ले लिया. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद दमकल का गाड़ी मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज से रांची जा रहे जैप 9 का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल
लाल बथानी गांव के स्थानीय तैमूर आलम ने बताया कि घर में एक महिला खाना बना रही थी, इसी दौरान आग की चिंगारी से फूस के घर में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद दमकर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस घटना में लोगों के घरों में रखे अनाज, आभूषण, मवेशी के लिए रखा हुआ चारा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया.