साहिबगंज: जिले में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर मांडर सीओ सुनिता किसकु और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत ने जागरुकता अभियान चलाया.
झारखंड सहित साहिबगंज में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर मांडर सीओ सुनिता किसकु और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क पहनने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. इसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.