झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Dispute in Sahibganj: भतीजों ने घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बुजुर्ग चाचा की मौत - Sahibganj News

साहिबगंज में जमीन विवाद में भतीजों ने अपने चाचा के घर पर आग लगी दी. इस आगजनी में घर में से रहे बुजुर्ग चाचा बुरी तरह जल गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Land Dispute in Sahibganj
भतीजों ने घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

By

Published : Feb 9, 2023, 10:33 PM IST

रुदल सिंह, मृतक का पुत्र

साहिबगंज: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर दियारा में जमीन विवाद में आगजनी और हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने ही अपने चाचा के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे 65 वर्षीय बुजुर्ग चाचा मटरू सिंह बुरी तरह झुलस गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Clash Over Land Dispute: जमीन विवाद में पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, झामुमो उपाध्यक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

मृतक के बेटे ने दी जानकारी: घटना बुधवार रात की है. मृतक के पुत्र रुदल सिंह ने बताया कि वे कई सालों से दूसरे की जमीन पर पैसे देकर रह रहे थे. उसी जमीन को लेकर रुदल सिंह के चचेरे भाई छंगूरी सिंह और सूरज सिंह से विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को छंगूरी सिंह, सूरज सिंह, उमेश, अवधेश समेत कुल 5 लोग उनके घर आए और उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दी. इस बात को लेकर उन्होंने रुदल सिंह के साथ मारपीट भी की, जिससे उसे चोटें भी आई. इसी चोट के इलाज के लिए रुदल सिंह अस्पताल गया था. इस बीच रात को चचेरे भाईयों ने उसके घर पर पर आग लगी दी.

घटनास्थल पहुंची पुलिस की टीम

बुजुर्ग को भागलपुर लेकर जा रहे थे परिजन: घर में आगलगी के बाद बुजुर्ग मटरू सिंह की आवाज सुनकर रुदल का भाई सुरेश सिंह उन्हें बचाने के लिए दौड़ा. इस दैरान सुरेश सिंह भी झुलस गया. किसी तरह उसने पिता को जलते घर से खींचकर निकाला, लेकिन तबतक मटरू सिंह बुरी तरह झुलस चुके थे. आन फानन में पिता को अस्पताल को ले जाया गया. जहां से इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. परिजन वृद्ध को इलाज के लिए भागलपुर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए वापस सदर अस्पताल पहुंचे.

जांच में जुटी पुलिस: इस आगजनी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में एक पशु भी झुलस गया. इधर घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मामले की छानबीन की और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details