साहिबगंजः जिले के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत लोहडबिडा गांव के बैहार में लखन सोरेन का शव पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. लखन सोरेन मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साहिबगंजः पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - साहिबगंज में युवक का शव बरामद
साहिबगंज में एक 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव बरामद
इसे भी पढ़ें-बोकारोः जंगल से युवक का अधजला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लोहडबिडा गांव निवासी 35 वर्षीय लखन सोरेन मानसिक तौर पर विक्षिप्त था और उसका शव पेड़ से लटक हुआ मिला. मामले की सूचना पर एसआई कृष्णा मुंडा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मिर्जाचौकी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या की है.