झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

साहिबगंज में हेडफोन से गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार करना युवक के लिए काल बन गया. युवक तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई.

man crossing railway track with headphones
man crossing railway track with headphones

By

Published : May 3, 2023, 5:20 PM IST

साहिबगंज: बुधवार को भागलपुर आजिमगंज कटुआ पैसेंजर ट्रेन के आगे एक युवक के आने से उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद युवक करीब 500 मीटर तक घिसटते हुए साहिबगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचा. ट्रेन रुकने पर रेल कर्मचारियों ने काफी मुश्किल से युवक के शव को इंजन से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें:ट्रैक पर दौड़ती आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन, सामने फंसी थी जेसीबी मशीन, फिर...

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया और भागलपुर आजिमगंज कटुआ पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया. ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि युवक कान में हेडफोन लगाए हुए था और पटरी पर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई. उसने कई बार हॉर्न भी बजाया लेकिन क्योंकि युवक ने कान में हेड फोन लगया हुआ था इसलिए उसे कुछ सुनाई नहीं दिया. ट्रेन की स्पीड अधिक थी इसलिए अचानक इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई जा सकती थी क्योंकि इससे ट्रेन पटरी से उतर सकती थी. ऐसे में ट्रेन सीधे युवक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई.

ट्रेन से टकराने के बाद युवक इंजन के हुड में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटते हुए आगे साहिबगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया. ट्रेन के रुकने के बाद बड़ी ही मुश्किल के इंजन में फंसे युवक से शव को बाहर निकाला गया. युवक की पहचान 25 वर्षीय नौशाद के रूप में की गई है. वह जिरावाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर स्थित कसाई मोहल्ला का रहने वाला था. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और इसकी पत्नी गर्भवती है. जीआरपी पुलिस ने शव जिरवाबाड़ी थाने को सौंप दिया, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details