साहिबगंज: जिला के बड़हरवा थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दिल दहला देने वाली घटना घटी है. एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर किया और फिर 12 साल के नाती को भी मार डाला. फंसने के डर से खुद भी जहर खाकर खुदखुशी कर ली. इस पूरी घटना की प्रत्यक्षदर्शी छोटी से बच्ची नतिनी पुलिस का गवाह बनी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना की खबर गांव में फैली और लोग सुनकर चकित रह गए. इसके साथ ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. एक घर से तीन लोगों के शव निकलने से हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है.
बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह घटना रात को हुई है. सुबह जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं. इस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है. दूसरी तरफ पूरी घटना को आंखों देखी एक बच्ची कोयल कुमारी पूरी घटना बता रही है.
ये भी देखें-विश्व आदिवासी दिवस पर नहीं होंगे कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर लिया जाएगा संस्कृति और सभ्यता की रक्षा का संकल्प
एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति नकुल दास अपनी पत्नी वंदना साह 45 साल और 12 साल नाती जीतू कुमार मंडल को तेज धारदार हथियार से मर्डर कर खुद जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है. आखिर इस तरह बड़ी घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है.