साहिबगंजः साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 22.4 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सुबह हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से S4 बोगी के बर्थ नंबर 56 में अवैध रूप से 22.4 किलोग्राम चांदी एक यात्री लेकर आ रहा है.
साहिबगंज रेलवे स्टेशन से 22.4 किलो चांदी के साथ एक गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई
साहिबगंज में आरपीएफ ने 22.4 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बरामद चांदी की कीमत 8 लाख के करीब बताई जा रही है.
चांदी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-लातेहार: शराब के लिए पिता से मांगा पैसा, भाई ने पीट-पीटकर ली जान
इस सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन में खोजबीन शुरू की. इस क्रम में कहलगांव रेलवे स्टेशन पर दो बैग के साथ एक यात्री को पकड़ा गया. इसके बाद साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इसकी कीमत 8,76,736 रुपया है. आगे की कार्रवाई के लिए भागलपुर आरपीएफ पोस्ट भेजा जा रहा है.
Last Updated : May 5, 2021, 1:03 PM IST