साहिबगंज: मालदा पूर्वी रेलवे जोन के डीआरएम विकास चौबे ने बुधवार को साहिबगंज स्टेशन पहुंच कर अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने स्टेशन के बाहर चल रहे कार्यों को बारीकी से देखा और संवेदक को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि सात से आठ महीने में साहिबगंज स्टेशन का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है.
Sahibganj News:मालदा डीआरएम ने साहिबगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जाना हाल - साहिबगंड स्टेशन के पदाधिकारियों पर नाराजगी
अमृत भारत स्टेशनों में शुमार साहिबगंज स्टेशन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने मालदा डीआरएम विकास चौबे टीम के साथ साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
डीआरएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जाना हालः इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन में घूम-घूमकर यात्री सुविधाओं का भी हाल जाना. साथ ही पश्चिमी रेलवे फाटक पर यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर जायजा लिया. साथ ही नल से अधिक पानी निकलते देख उन्होंने साहिबगंड स्टेशन के पदाधिकारियों पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने रनिंग रुम की सुरक्षा को लेकर भी जांच की. उन्होंने स्टेशन पर मौजूद पदाधिकारियों को चार नंबर लाइन को बढ़ाने को निर्देश दिया है.
साहिबगंज और राजमहल स्टेशन को किया जाएगा अपग्रेडः गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें साहिबगंज जिला से दो स्टेशन साहिबगंज और राजमहल स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. इस योजना में स्थानीय संस्कृति, कला, शहीदों की गाथा, ऐतिहासिक धरोहर, गंगा की महिमा को दीवारों पर चित्र के माध्यम से उकेरी जाएगी, ताकि यात्री यहां की संस्कृति से अवगत हो सकें.आने वाले समय में साहिबगंज और राजमहल स्टेशन में काफी बदलाव नजर आने वाला है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत साहिबगंज जिले के दो स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
पश्चिमी रेल फाटक का भी किया निरीक्षणः इस मौके पर डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि पश्चिमी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन कुछ वजह से फिलहाल रोक लग गई है. उन्होंने पश्चिम रेलवे फाटक पहुंच कर अधिकारियों संग जायजा लिया. ओवरब्रिज नहीं रहने से उन्होंने लोगों की परेशानियों के संबंध में जानकारी ली. डीआरएम ने कहा कि जल्द रास्ता निकाला जाएगा, ताकि रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो जाए और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.