साहिबगंज:जिले में मकर संक्रांति पर्व की चारों ओर धूम है. उत्तरवाहिनी गंगा में श्रद्धालु सुबह से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति पर दान पुण्य कर सुख-शांति की प्रार्थना भी कर रहे है. कोई अनहोनी न हो इसको देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात है.
साहिबगंज में मकर संक्रांति की धूम, लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी - साहिबगंज खबर
साहिबगंज में मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मकर संक्रांति पर दान पुण्य कर सुख-शांति की प्रार्थना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में मचा बवाल, अपनों ने ही बढ़ाई मुश्किलें
पुरोहित ने कहा कि आज से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. आज के दिन गंगा में स्नान करने का एक अलग ही महत्व है. गंगा स्नान कर दान पुण्य सहित मंदिर में पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूरी होती है. आज दिन भर दान करने का मुहूर्त है. वहीं दूसरी तरफ सदर एसडीपीओ ने कहा कि सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है. गंगा में गहराई है, किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए महिला और पुरूष फोर्स की तैनाती की गई है.