झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां रामदाना चढ़ा कर लोग करते है शिव की पूजा, भगवान भोलेनाथ को करते हैं खुश - महाशिवरात्रि

साहिबगंज में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में देखी जा रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, लोग चढ़ावा के तौर पर रामदाना का प्रयोग कर रहे हैं.

Mahashivratri celebrated in sahibganj
रामदाना खरीदते श्रद्धालु

By

Published : Feb 21, 2020, 3:20 PM IST

साहिबगंज: सदर प्रखंड के सकरीगली समदा घाट पर शिवलिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है. श्रद्धालु यहां आकर शिव की पूजा कर रहे हैं और चढ़ावा के तौर पर रामदाना प्रसाद चढ़ा रहे हैं. बता दें कि इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि इस रामदाना का भगवान भोलेनाथ पर चढ़वा कर खुश करते हैं और फलहारी के तौर पर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-यहां आलू से बनाई जाती है जलेबी, शिवरात्री में होती भारी डिमांड

रामदाना या कुंती बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि जिला में सिर्फ इस मंदिर में यह रामदाना बिक्री होता है. भक्त इसे भोले शंकर पर चढ़ावा के रूप में खरीदते हैं. इसमें अनाज का अंश नहीं होता है इस लिए फलहारी एक रूप में भी से ग्रहण किया जाता है. जिले के सकरीगली के भोले बाबा के प्रांगण में दर्जनों लोग इस रामदाना को बेचने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details