साहिबगंज:महाराष्ट्र पुलिस जिले के राधानगर थाना अंतर्गत पियारपुर गांव पहुंची, जहां से मोबाइल चोरी का आरोपी आलम शेख को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल चोरी का 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया. पूछताछ में पुलिस को उसने मोबाइल चोरी में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है.
साहिबगंज पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार - साहिबगंज में चोर गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस साहिबगंज के पियारपुर गांव पहुंची, जहां से मोबाइल चोरी का आरोपी आलम शेख को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किया है. महाराष्ट्र के भिवाड़ी जिला के कोंगांव में एक दुकान से 420 आईफोन चोरी हुई थी.
इसे भी पढे़ं: धनबाद के कॉस्मेटिक दुकानों में छापेमारी, 10 हजार पीस से अधिक नकली प्रोडक्ट जब्त
साहिबगंज के एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र के भिवाड़ी जिला के कोंगांव में एक दुकान से अज्ञात चोरों ने 420 आईफोन चोरी कर लिया था, इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस राधानगर पहुंची, जिसके बाद राजमहल एसडीपीओ अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने छापेमारी कर पियारपुर गांव से आलम शेख को गिरफ्तारी किया, जिसने मोबाइल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि सभी मोबाइल को बांग्लादेश के एक एजेंट को 12.50 लाख में बेच दिया गया है, सभी साथी के साथ पैसे का बंटवारा हुआ. आलम शेख को भी 2 लाख 50 हजार रुपये दिए गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.