साहिबगंज:बरहड़वा थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले किरमानी शेख को शुक्रवार शाम अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बरहड़वा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
शुक्रवार को 32 वर्षीय किरमानी शेख राजमहल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मसना-सातगाछी सड़क पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने किरमानी शेख की बाइक रुकवाई और सामने से गोली चला दी. गोली लगते ही किरमानी सड़क किनारे गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे. हालांकि लोग उन्हें पकड़ पाते इससे पहले ही बदमाश वहां से भाग निकले.