झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, असुरक्षित है आपके लिए साहिबगंज रेलवे स्टेशन !

पूर्वी रेलवे जोन के सभी स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, ताकि स्टेशन पर हुई किसी भी वारदात के आरोपियों की शिनाख्त की जा सके. हालांकि लापरवाही है कि आज तक साहिबगंज स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म और स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन साहिबगंज स्टेशन परिसर में मोबाइल चोरी और सामान चोरी की शिकायत मिलती रहती है.

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं हैं सीसीटीवी कैमरे

By

Published : Aug 28, 2019, 2:07 PM IST

साहिबगंज: आज डिजिटल युग में रेलवे, बस स्टैंड या चौक चौराहा सभी जगहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है, ताकि मुसाफिर महफूज महसूस कर सकें. हालांकि साहिबगंज स्टेशन पर मुसाफिर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन यात्रिओं के साथ छिनतई और चोरी का सामना करना पड़ता है. स्टेशन पर लुटेरे मौका देखते ही यात्रियों का सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इसके बावजूद साहिबगंज स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पूर्वी रेलवे जोन के सभी स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, ताकि स्टेशन पर हुई किसी भी वारदात के आरोपियों की शिनाख्त की जा सके. हालांकि लापरवाही है कि आज तक साहिबगंज स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म और स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन साहिबगंज स्टेशन परिसर में मोबाइल चोरी और सामान चोरी की शिकायत मिलती रहती है.

यात्रियों कहना है कि रात के समय महिला सुरक्षित नहीं रहती हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्वी साइड में अपराधी किस्म के लोगों बैठे रहते हैं. मनचले युवक प्लेटफार्म पर घूमते रहते हैं. सीसीटीवी कैमरा होने से यात्री भी महफूज रहते हैं और रेलवे पुलिस को भी आरोपियों की शिनाख्त करने में मदद मिलती है.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ने कहा कि काफी लंबे अरसे से सीसीटीवी के मुद्दे को लेकर डीआरएम से मांग की जा रही है. हालांकि डीआरएम की ओर से सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता है.
मामले को लेकर पूर्वी रेलवे जोन प्रभारी डीआरएम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसके लिए टेंडर निकालकर शाहगंज रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details