साहिबगंज: आज डिजिटल युग में रेलवे, बस स्टैंड या चौक चौराहा सभी जगहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है, ताकि मुसाफिर महफूज महसूस कर सकें. हालांकि साहिबगंज स्टेशन पर मुसाफिर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन यात्रिओं के साथ छिनतई और चोरी का सामना करना पड़ता है. स्टेशन पर लुटेरे मौका देखते ही यात्रियों का सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इसके बावजूद साहिबगंज स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.
पूर्वी रेलवे जोन के सभी स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, ताकि स्टेशन पर हुई किसी भी वारदात के आरोपियों की शिनाख्त की जा सके. हालांकि लापरवाही है कि आज तक साहिबगंज स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म और स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन साहिबगंज स्टेशन परिसर में मोबाइल चोरी और सामान चोरी की शिकायत मिलती रहती है.