झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के ई-किसान भवनों में लटके ताले, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ - e-Kisan buildings of Sahibganj

साहिबगंज जिले में प्रखंड स्तर पर ई-किसान भवन बनवाए गए हैं. यहां किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण और खेती से संबंधित जानकारियां दी जानी थीं, लेकिन किसान भवनों में ताले लटके हैं. इससे लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

साहिबगंज
ई-किसान भवन लटका है ताला

By

Published : Mar 7, 2021, 3:18 PM IST

साहिबगंजःजिले के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार की ओर से प्रखंड स्तर पर ई- किसान भवन बनवाया गया. ताकि, किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण और खेती से संबंधित जानकारियां दी जा सकें. इसको लेकर जिले के हाट परिसर में ई- किसान भवन बनाए गए हैं. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी और सरकार की उदासीनता की वजह से ई- किसान भवनों में ताले लटके हैं, जिससे किसानों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज के पहाड़िया समाज को गर्मी में नहीं होगी पानी की परेशानी, प्रशासन शुरू की राहत देने की कवायद

योजना का नहीं मिल रहा लाभ

किसानों को किसी भी काम के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए किसान भवन बनवाए गए थे. ई -किसान भवन को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने के साथ ही हाईटेक बनाने की योजना है. लेकिन योजना अधर में लटकी है. बताया जा रहा है कि ई-किसान भवन के माध्यम से किसानों को समय-समय पर उन्नत खेती की जानकारी, प्रशिक्षण और सही समय पर मौसम की जानकारी देने की सुविधा मुहैया करानी है. वहीं, झारखंड सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की भी जानकारी किसानों को मिलती. लेकिन, हाट परिसर में स्थित ई-किसान भवन में सालों से ताले लटके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details