साहिबगंजःजिले के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार की ओर से प्रखंड स्तर पर ई- किसान भवन बनवाया गया. ताकि, किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण और खेती से संबंधित जानकारियां दी जा सकें. इसको लेकर जिले के हाट परिसर में ई- किसान भवन बनाए गए हैं. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी और सरकार की उदासीनता की वजह से ई- किसान भवनों में ताले लटके हैं, जिससे किसानों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज के पहाड़िया समाज को गर्मी में नहीं होगी पानी की परेशानी, प्रशासन शुरू की राहत देने की कवायद