साहिबगंज: जिले में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला जिले के सदर प्रखंड के पटवर टोला और रक्सी स्थान के पास सिमड़तल्ला झील का है. जहां में प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में गांव वाले मछली पकड़ने के लिए जुटती हैं. जिससे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता है.
साहिबगंज: लॉकडाउन की खुलेआम ग्रामीण उड़ा रहे धज्जी, पुलिस ने खदेड़ा - Jharkhand state news
साहिबगंज जिले में मछली पकड़ने वाले गांव के लोग लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गांव वालों को चेताया.
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-केंद्र से राज्य की जीडीपी के 10% के बराबर सहायता पैकेज मांगे
इसी को ध्यान में रखते हुए मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी, सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी, मंडरो सीओ सुनीता किस्कु, सदर सीओ महेंद्र मांझी मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल रविवार को झील पर आने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए थे. जैसी ही मछली पकड़ने के लिए, पिंडरा, धौकुट्टी, कौडीखुटाना, बनचप्पा, बसहा जैसे अन्य गांव के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरु हुई. तभी पदाधिकारीयो और थाना प्रभारी के द्वारा सभी लोगों को लाॅकडाउन का पाठ पढ़ाते हुए समझा-बुझाकर वापस घर लौटा दिया गया और कहा कि लाॅकडाउन सम्पन्न होने के बाद ही सिमड़तल्ला झील में मछली पकड़ने लिए आना है. यदि कोई भी व्यक्ति इसके बाद भी मछली पकड़ने आता है, तो इस बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मौके पर मंडरो बडीओ श्रीमान मरांडी, सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ सुनीता किस्कु, सदर सीओ महेन्दर मांझी और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मौजूद थे.