साहिबगंज: पारा गिरने के साथ ही जिले में सोमवार का दिन सबसे अधिक ठंड रही. वहीं कनकनी बढ़ने से लोग परेशान रहे. दिन भर जिला वासियों को धूप का दर्शन तक नहीं हुआ. सोमवार का दिन अभी तक का सबसे अधिक ठंड और कनकनी का दिन रहा. राहगीर चौक-चौराहा पर जलती आग को देखकर गर्मी का तपिश लेकर ही आगे बढ़ रहे थे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन-तीन स्वेटर पहने के बावजूद भी ठंडी खत्म नहीं हो रही है. वहीं ठंड को देखते हुए नगर पालिका ने जगह-जगह पर अलाव का व्यवस्था किया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी व्यवस्था ठंड में हर रोज करनी की जरूरत है.