झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, गुमानी नदी उफान पर

साहिबगंज जिले में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है. बड़हरवा प्रखंड का निचला इलाका जलमग्न हो चुका है.प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.

बारिश
बारिश

By

Published : Sep 28, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:09 PM IST

साहिबगंज: जिले में इन दोनों मूसलाधार बारिश हो रही है पिछले सोमवार से बारिश जारी है. अब इसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है. गुमानी नदी उफान है जिसकी वजह से बड़हरवा प्रखंड का निचला इलाका जलमग्न हो चुका है. पुल पुलिया और सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. भारी बारिश से धान के खेतों में पानी लबालब भर चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.

साहिबगंज में भारी बारिश.

यह भी पढ़ेंःपलामूः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, मुखबिरों को दी धमकी

सड़क पर भी तेज प्रवाह के साथ पानी बह रहा है. आवागमन प्रभावित हो चुका है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को राहत देने की दिशा में जुट चुका है. अपर समाहर्ता और राजमहल एसडीओ, अंचलाधिकारी ने जायजा लेकर राहत शिविर लगाकर लोगों को राहत सामग्री देने की बात कही है. एडीसी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाने की भी पहल हो रही है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details