झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांव में घुसा आदमखोर तेंदुआ, 8 लोगों को किया गंभीर रूप से घायल - आठ लोग घायल

साहिबगंज के पतना प्रखंड के मोहिली टोला गांव में एक तेंदुआ भटकते हुए घुस गया. गांव में घुसने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते तेंदुआ 8 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Leopard injured eight people
तेंदुआ

By

Published : Dec 31, 2019, 9:47 PM IST

साहिबगंज: जिला के पतना प्रखंड के मोहिली टोला गांव में एक तेंदुआ भटकते हुए घुस गया. गांव में घुसने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारों तरफ लोग भागने लगे और तेंदुआ भी भीड़ को देखकर घबरा गया और अपने को सुरक्षित बचाने के लिए लोगों पर टूट पड़ा. देखते ही देखते तेंदुआ 8 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और एक फूस के घर में जा छिपा.

देखिए पूरी खबर

ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया. मौके पर पहुंची रंगा थाना और वन पाल खली हाथ लौटना पड़ा. वनपाल विहारी मंडल ने कहा कि यह तेंदुआ बंगाल के जंगल से भटकर आया है. ग्रामीण इस तेंदुआ के आतंक से डरे हुए हैं. इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज बरहेट अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details