साहिबगंजः पितृपक्ष चल रहा है. लोग अपने मृत माता-पिता सहित पूर्वजों का तर्पण करने के लिए गंगा किनारे पहुंच रहे हैं. इससे तर्पण करने वाले लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. तर्पण करने वाले लोगों को पुरोहित विधि-विधान के साथ पूजा करा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःपितृ पक्ष में बेटियां भी तर्पण कर निभा रही हैं अपना धर्म, चार साल से पूर्वजों को दे रहीं जल
तर्पण करने वाले लोग सबसे पहले गंगा पुत्र भीष्म की पूजा करते हैं. इसके बाद अपने पूर्वजों को बिल्कुल उल्टी दिशा में जल देते हैं. पितृपक्ष में तर्पण करने के पीछे एक रहस्य है, जिसे पितृ दोष कहते है. पुरोहित के अनुसार जो व्यक्ति पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को जल नहीं देते हैं, वैसे लोग पितृ दोष से ग्रसित हो जाते हैं. पुरोहित ने बताया कि पितृ दोष बहुत ही अशुभ प्रभाव देने वाला माना जाता है. जो लोग पितृ दोष से ग्रसित होते हैं, उनका कोई काम आसानी से नहीं पूरा होता है. व्यक्ति अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव महसूस करता है.