साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा गली निवासी आलम के आंगन स्थित कुएं को साफ करने गए मजदूर हाशिम अंसारी उर्फ बेगना की गुरुवार को मौत हो गई. कुआं में उतरने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. वह तीनपहाड़ हाई स्कूल के पास का रहने वाला था. कुआं साफ करने के लिए वह रस्सी के सहारे उतरा था. कुछ देर बाद ही अंदर कोई हरकत नहीं होने पर घर के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद लोगों ने टार्च जलाकर देखा तो उसका शव पानी में नजर आया. लोग दम घुटने से उसकी मौत हो जाने का अनुमान लगा रहे हैं.
साहिबगंज में दम घुटने से मजदूर की मौत, कुएं की सफाई के दौरान हादसा
साहिबगंज में एक मजदूर की मौत हो गई. उसकी मौत कुएं की सफाई के दौरान हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
आलम तेल मिल का संचालन करता है. सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. संकरा और जहरीली गैस होने की आशंका पर कोई भी आदमी कुआं में उतर कर शव निकालने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद कुआं खोदने वाले लोगों को बुलाया गया. उसने भी शव निकालने में असमर्थता जताई. इस दौरान कुएं में ऑक्सीजन का स्तर जांचने के लिए लोगों ने लालटेन में रस्सी बांधकर उसे कुएं में उतारा. आधा कुआं से नीचे जाते ही वह बुझ जा रहा था.
काफी मशक्कत के बाद गांव के युवकों ने रस्सी का फंदा बनाकर शव के पैर में फंसाया और उसे निकाला. सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य रंधीर सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने एसडीओ रौशन कुमार साह को इसकी सूचना दी. वे भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. बाद में शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हाशिम अंसारी के परिवार में तीन बेटा और एक बेटी है. वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था.