साहिबगंज:कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पतना की छात्रा राधिका कुमारी का चयन 24 से 28 जनवरी तक रांची में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में हुआ है. इसके पूर्व राधिका ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत अंडर 19 राज्यस्तरीय विद्यालय वुशु प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस आधार पर राधिका का चयन हुआ है.
विशेष प्रशिक्षण लेने के लिए रांची जाएंगी राधिकाःराधिका 3 जनवरी से 23 जनवरी तक रांची के खेलगांव में 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी. इस उपलब्धि पर डीसी राम निवास यादव, एसपी नौशाद आलम, डीईओ दुर्गा नंद झा, डीएसई राजेश पासवान, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, जिला शिक्षा परियोजना के मनोज कुमार, आशीष कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद, अशोक कुमार, निमायी चौधरी, खेल शिक्षिका जूली मुर्मू, जिला वुशु संघ के सचिव सह कोच मृत्युंजय कुमार राय समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी हैं.
साहिबगंज के खिलाड़ियों ने वर्ष 2023 में विभिन्न खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शनः गौरतलब है कि खेल के क्षेत्र में साहिबगंज जिला का प्रदर्शन वर्ष 2023 में यादगार रहा. कई राज्यों में हुए खेल प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला और राज्य का नाम रोशन किया. रांची में बीते 21 से 24 जनवरी तक हुए आवासीय एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के साहिबगंज बालिका एथलेटिक्स सेंटर के एथलीट ने कई पदक जीते. 10 से 12 फरवरी तक पटना में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रशिक्षण शिविर योगेश यादव को तकनीकी अधिकारी मनोनीत किया गया.