साहिबगंज:लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था कि जेवीएम का विलय बीजेपी में हो जाएगा. लगातार बाबूलाल मरांडी और अन्य पार्टी नेता के बयान सामने आते रहे हैं. जेवीएम सुप्रीमो भी कई बार ये कहते नजर आए थे कि समय आएगा तो वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी और जानकारी दे दी जाएगी.
आखिरकार वो समय आ ही गया और जेवीएम के विलय पर अंतिम मुहर लग गई और तारीख मुकर्रर हुआ 17 फरवरी. सोमवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में जेवीएम का ऐतिहासिक विलय बीजेपी में होने जा रहा है. इस दौरान जेवीएम के लाखों कार्यकर्ता विलय समारोह में उपस्थित होकर इस ऐतिहसिक पल का गवाह बनेंगे. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी अपने लाखों कार्यकर्ता के संग बीजेपी का दामन थामेंगे.