साहिबगंजः आज सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास विपक्ष नेता हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट में चुनाव बिगुल फूकेंगे. अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के साथ मुख्यमंत्री 2 दिवसीय साहिबगंज दौरे पर हैं. आज बरहेट के पचकठिया और बोरियों बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम में साहिबगंज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद कल रेलवे जनरल सीट से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद रथ से शहर का भ्रमण करेंगे और स्टेशन चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता का क्या है कहना
जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए साहिबगंज के भाजपा कार्यकर्ता काफी जोर-शोर से तैयारी में जुट चुके हैं. हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद योजना के साथ कदम से कदम मिलाकर मुख्यमंत्री का साथ देंगे. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष का कहना है कि आज मुख्यमंत्री बरहेट और बोरियों में कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम साहिबगंज करेंगे और कल से रेलवे जनरल सीट से जान आशीर्वाद रथ यात्रा के साथ शहर का भ्रमण करेंगे. बाटा चौक पर भव्य प्रतिमा स्वामी विवेकानंद का लोकार्पण करेंगे और इनका यह रथ यात्रा शहर के साक्षरता चौक तक जाएगी. स्टेशन चौक पर जान आशीर्वाद रथ से लोगों को संबोधित करेंगे और एक बार फिर से सरकार बनाने का अपील भी करेंगे.