झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईवीएम हेरा-फेरी का संदेह - साहिबगंज

साहेबगंज के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को रोककर हंगामा शुरु कर दिया.

मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईवीएम हेरा-फेरी का संदेह

By

Published : May 23, 2019, 2:26 PM IST

साहिबगंज:राजमहल के पोलिटेक्टिनक कॉलेज में मतों की गणना चल रहा है और इसी दौरान बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को रोककर हंगामा शुरु कर दिया. ट्रक रोकने के बाद कार्यकर्ता ट्रक में चढ़ गया और रखे गए बक्सा को खोल-खोल कसर देखने लगे.

वीडियो में देखिये कैसे जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दोनों ट्रक को रोककर हंगामा किया.
मामला इतना गंभीर हो गया कि मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ट्रक के पास पहुंचे और लोगों को समझाया कि इस ट्रक में सिर्फ खाली बक्सा है. मामले की सूचना मिलते ही विजय हांसदा मौके पर पहुंचे और मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली.बीजेपी का झंडा देख बौखलाये जेएमएम कार्यकर्ताजेएमएम कार्यकर्ता ट्रक के हूड में बीजेपी का झंडा देख कर आग बबूला हो गए. पुलिस अधिकरियों ने झामुमो कार्यकर्ताओं को समझाया और बॉक्स खोलकर भी दिखाया तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने मुख्य द्वार पर लगे भीड़ को हटाया और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details