झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM विधायक के बेटे की दादागीरी! डीडीसी ऑफिस में स्टेनो को जड़ा थप्पड़, जान से मारने की दी धमकी

जेएमएम के विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेंब्रम पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ऑफिस के स्टेनो ने मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद जिरवाबड़ी थाना मे एफाईआर दर्ज किया गया है.

By

Published : Jun 26, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 1:21 PM IST

govt employee slapped
स्टेनो बिनोद वर्मा

साहिबगंज: बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे और विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार के स्टेनो विनोद वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय हेंब्रम पर आरोप है कि उन्होंने डीडीसी ऑफिस में ही स्टेनो विनोद वर्मा पर हाथ उठाया है. स्टेनो ने डीसी रामनिवास यादव और डीडीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

देखें वीडियो

स्टेनो विनोद वर्मा की पिटाई का आरोप

जानकारी के अनुसार, झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेंब्रम शुक्रवार शाम उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां के स्टेनो विनोद वर्मा की पिटाई कर दी. स्टेनो ने डीसी रामनिवास यादव और डीडीसी को आवेदन देकर शिकायत की है. स्टेनो का आरोप है कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे एक व्यक्ति डीडीसी कार्यालय कक्ष का पर्दा हटाकर तक ताकझांक कर रहा था. जब उन्होंने ताकझांक करने से मना किया तो इस पर विधायक पुत्र ने न सिर्फ उन्हें गालियां दी बल्कि एक थप्पड़ भी जड़ दिया.

ये भी पढ़ें:Rupa Tirki Case: आरोपी दरोगा शिव कुमार कनौजिया होगा बर्खास्त, फिलहाल जेल में है बंद

जान से मारने की धमकी

डीडीसी के स्टेनो का आरोप है कि अजय हेंब्रम ने गुस्से में वहां के फाइल और कागजात भी फेंक दिए और अपने साथ कुछ कागजात और फाइल भी लेकर चले गए. विनोद वर्मा का आरोप है कि अजय हेंब्रम ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. लिहाजा अब उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि दरवाजे से ताक-झांक करना किसी पदाधिकारी के गोपनीयता को भंग करना है. उन्होंने अपने कार्य का निर्वाहन किया.

जिरवाबड़ी थाना मे एफाईआर दर्ज

इस मामले पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि जिरवाबड़ी थाना मे एफाईआर दर्ज किया गया है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अजय हेंब्रम को जो भी समस्या थी उसका वरीय पदाधिकारी से मिलकर समाधान निकालना चाहिए था. प्रभात कुमार ने कहा कि साहिबगंज में ये पहली बार जहां विधायक प्रतिनिधि ने किसी सरकारी काम में बाधा पहुंचाया और कर्मचारी के साथ मारपीट की.

Last Updated : Jun 26, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details