साहिबगंज:झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा अपने पैतृक आवास पहुंचे. जहां उन्होंने आराम फरमाया. उसके बाद उन्होंने संत जेवियर स्कूल और कॉलेज का भ्रमण कर अपने बीते समय का सुखद अनुभव किया. झारखंड का डीजीपी बनने के बाद पहली बार वो साहिबगंज सरकारी कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज को सौगातः सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और परिसंपत्ति का किया वितरण
पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने कहा कि साहिबगंज सबसे खूबसूरत शहर है. एक तरफ मां गंगा का निवास है तो दूसरी तरफ पहाड़ है. ऐसा लगता है कि साहिबगंज प्रकृति की गोद में बसा है. यहां आकर बहुत अच्छा लगा. नीरज सिन्हा साहिबगंज कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिन्हा के बेटे हैं. वो 1987 बैच के आईपीएस हैं. उनकी बहन रश्मि सिन्हा भी कोलकाता में आईपीएस अधिकारी हैं.
नीरज सिन्हा ने संत जेवियर्स स्कूल में की पढ़ाई
नीरज सिन्हा ने संत जेवियर्स स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली है. उसके बाद उन्होंने साहिबगंज महाविद्यालय से पढ़ाई की है. नीरज सिन्हा के झारखंड के डीजीपी बनने के बाद साहिबगंज के लोग गौरान्वित महसूस करते हैं. उनकी ईमानदारी और कर्मठता के लोग कायल हैं. नीरज सिन्हा का घर साहिबगंज में चैती दुर्गा मंदिर के पास है.