झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति की बैठक, उपायुक्त से जाना जिले में हो रहे अवैध खनन का हाल - etv news

साहिबगंज में विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिले में हो रहे अवैध खनन से जुड़े हुए सवान पूछे गए. जिसके बारे में उपायुक्त ने विस्तार से जवाब दिया.

Assembly Question and Attention Committee
Assembly Question and Attention Committee

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 4:15 PM IST

साहिबगंज:विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सबसे पहले जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रही योजना जैसे मेगा जल आपूर्ति योजना हर घर जल की स्थिति को जाना. समीक्षा के क्रम में सभापति डॉ सरफराज अहमद ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि हर घर जल का काम वर्ष 2024 में पूरा करना सुनिश्चित करें. बैठक के क्रम में विधानसभा में उठाए गए प्रश्नों पर भी चर्चा की गई. इस क्रम में अवैध खनन पर भी सवाल उठाए गए.

यह भी पढ़ें:कोडरमा पहुंचे झारखंड विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य, अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

इन सवालों पर जानकारी देते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई जिला खनन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सुनिश्चित कराए जा रहे हैं. जहां सभी स्पॉट पर सीसीटीवी अधिस्थापित कर अवैध खनन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, वहीं ओवरलोड ट्रक से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके अलावा खनन क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. साथ ही एनजीटी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन भी कराया जा रहा है.

श्रमिकों की स्थिति पर भी की गई चर्चा:बैठक के दौरान जिले में श्रमिकों की स्थिति पर भी चर्चा की गई. सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग अंतर्गत कार्यरत कर्मियों की सूची और उनका स्थाई पता आदि से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में लगभग 05 करोड़ रुपए के उपकरण और अधिष्ठापन जिले में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details