साहिबगंज: दिवंगत जैप 9 के जवान राकेश ओझा मुनीलाल श्मशान घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. राकेश ओझा के भाई ज्ञान ओझा ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. पार्थिव शरीर सुबह 7:00 बजे नगर थाना इलाके के ओझा टोली आवास पर लाया गया था. शव पहुंचने के साथ ही एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, इस दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
जैप 9 के जवान राकेश ओझा पंचतत्व में हुए विलीन, जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई - झारखंड समाचार
23 जुलाई की रात को जैप 9 के जवान राकेश ओझा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनका शनिवार को मुनीलाल श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
राकेश ओझा की पत्नी और मां रोते हुए कई बेहोश हो रही थीं. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उनकी अंतिम यात्रा में भी भाजपा विधायक अनंत ओझा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान राकेश ओझा अमर रहे जैसे नारे लगाए गए. मुनीलाल श्मशान घाट पर जैप के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही शस्त्र नीचे झुका कर अपने राकेश ओझा को श्रद्धांजलि दी.
गुरुवार की रात शहीद सुबोध सिंह चौक के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने जवान राकेश ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राकेश ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर मोटरसाइकिल से आ रहे थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.