झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटा प्रशासन

साहिबगंज में जैप-9 के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन हरकत में है. साहिबगंज डीसी ने खुद अस्पताल पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Jap 9 jawan shot dead in Sahibganj
Jap 9 jawan shot dead in Sahibganj

By

Published : Jun 24, 2022, 7:14 AM IST

साहिबगंज: जिला में जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा को देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पपताल में डॉक्टर ने गुड्डू ओझा को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. जैप के जवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज इलाके का रहने वाले थे. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें:गढ़वा में नाबालिग का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कैसे हुई हत्या:जानकारी के मुताबिक जवान गुड्डू ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे. पूर्वी फाटक के समीप रंगोली रेस्टोरेंट के पास जब वे पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त रामनिवास यादव सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) पहुंचे और मामले को संज्ञान में लिया. इधर पुलिस प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेस हो चुकी है. घटना रात के करीब 11:45 की बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस:घटना कैसे घटी है और इस हत्या के पीछे क्या वजह है, इस बारे में अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस पुरानी साहिबगंज के ही रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुरानी साहिबगंज के चारो तरफ घेराबंदी कर चुकी है. साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details