साहिबगंज: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक डॉ अमिता प्रसाद ने साहेबगंज का दौरा किया. आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा रांची से ऑनलाइन इस पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी सिलसिले में दिल्ली से हवाई मार्ग होते हुए साहिबगंज पहुंची और पोर्ट परिसर में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम चीजों को बारीकी से देखा और समझा. वहीं डॉ अमिता प्रसाद ने तमाम पदाधिकारियों के साथ पैदल चलकर मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लिया.
आइडब्लूएआई के डायरेक्टर ने बताया कि बनारस से हल्दिया तक 1320 किलोमीटर लंबी गंगा नदी पर तीन मल्टी मॉडल टर्मिनल बन रहे है. तीनों से कुल 5200 करोड़ की लागत से बनना है जो 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. बनारस पोर्ट को प्रधानमंत्री द्वारा पिछले नवंबर में उद्धघाटन कर चुके है और यह दूसरा अवसर होगा जहां पीएम मोदी 12 सितंबर को रांची से ऑन लाईन उद्घाटन करेंगे.