झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बालू तस्करी को लेकर इरफान अंसारी का एक और खुलासा, कहा- झारखंड की रेत बंगाल के चलान पर भेजा जाता है बिहार - Jharkhand news

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर बालू के अवैध खनन और उसकी तस्करी को लेकर खुलासा किया है. उनका आरोप है कि झारखंड की रेत को बंगाल के चलान के आधार पर बिहार भेज दिया जाता है. इससे झारखंड सरकार को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Irfan Ansari disclose sand smuggling
Irfan Ansari disclose sand smuggling

By

Published : Jul 9, 2022, 8:10 PM IST

जामताड़ा: कांग्रेस से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने 8 जुलाई को एक वीडियो जारी खलबली मचा दी थी. वीडियो में उन्होंने अवैध बालू खनन को दिखाया था. इरफान अंसारी का कहना है कि जामताड़ा-धनबाद पुल के बगल में बजरा घाट के पास खुलेआम बालू निकाला जा रहा है. अब उन्होंने नया खुलाया किया है. जामताड़ा विधायक का कहना है कि नाला थाना इलाके में पश्चिम बंगाल सीमा से सटे इलाकों में झारखंड का बालू निकालकर बंगाल का चालान बनवाया जाता है और फिर उसे बिहार भेजा जाता है. विधायक ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:इरफान अंसारी ने जारी किया झारखंड में बालू की लूट का वीडियो, कार्रवाई की मांग, बाबूलाल बोले- हिम्मत दिखाएं सीएम


जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बालू खनन के मुद्दे को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बालू की तस्करी को लेकर खुलासा किया है. विधायक का आरोप है कि झारखंड का बालू बंगाल का चालान दिखाकर झारखंड के रास्ते बिहार भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा का नाला थाना इलाका बालू माफियाओं का हब है. यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है और यहां से बालू माफिया बंगाल का चालान दिखाकर बालू बिहार भेज देते हैं.


विधायक इरफान अंसारी ने इसमें पुलिस और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाल से नाला के रास्ते ट्रक से बालू की तस्करी की जाती है. जिसमें प्रति ट्रक वसूली की जाती है. विधायक इरफान अंसारी में नाला बंगाल की सीमा से झारखंड के रास्ते बिहार जाने बालू के कार्यभार को लेकर सरकार से उच्च स्तरीय जांच यह कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के राजस्व की लूट हो रही है.

11 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा पहुंचेंगे. इसके लिए जामताड़ा के ऐतिहासिक गांघी मैदान को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. यहां सीएम सभा को संबोधित करेंगे और भुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके अलावा वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. यहां की जा रही तैयारियों का विधायक इरफान अंसारी ने जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details